Get App

LIC का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ रह गया, लिस्टिंग से अब तक निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूबे

LIC देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। यह छठे पायदान पर आ गई है। 17 मई को लिस्टिंग के दिन यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 11:36 AM
LIC का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ रह गया, लिस्टिंग से अब तक निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूबे
LIC के आईपीओ में देश और विदेश के एंकर इनवेस्टर्स ने पैसे लगाए थे। इनमें गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, एसबीआई म्यूचुअल फंड, HDFC Mutual Fund और एक्सिस म्यूचुअल फंड शामिल थे।

LIC के शेयरों की सोमवार को जबर्दस्त पिटाई हुई। यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गया। इसकी वजह यह है कि LIC के आईपीओ में इनवेस्ट करने वाले एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो गया। इसका मतलब है कि अब एंकर इनवेस्टर्स LIC के अपने शेयर बेच सकते हैं।

सोमवार को करीब 11:05 बजे LIC का शेयर 4.33 फीसदी गिरकर 679 रुपये पर चल रहा था। यह इस शेयर का सबसे निचला स्तर है। सुबह में यह 691 रुपये पर खुला। फिर, बिकवाली दबाव के चलते प्राइस और गिर गए। सोमवार को लगातार 10वें दिन LIC के शेयर में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : इंडियन मार्केट में FII ने 20% निवेश किया है, बढ़ सकती है बिकवाली: रामदेव अग्रवाल

सोमवार को एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 4.3 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। यह छठे पायदान पर आ गई है। लिस्टिंग से अब तक इस शेयर के इनवेस्टर्स के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। यह शेयर 17 मई को लिस्ट हुआ था। तब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 लाख करोड़ रुपये था। यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें