LIC share : अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद LIC के शेयर में शानदार तेजी है। चौथी तिमाही में कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 70,019 करोड़ रुपये रहा है। जबकि सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में इसके 68,714 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल एपीई 18,853 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि इसके 16,826 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। चौथी तिमाही में कंपनी का रिटेल एपीई 13,606 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि इसके 11,020 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। कंपनी के नए कारोबार की वैल्यू (वीएनबी) 3,534 करोड़ रुपये रही है। जबकि इसके 3,185 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वीएनबी मार्जिन 18.93 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 18.75 फीसदी रहा है।