Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav AUGUST 23, 2023 / 3:41 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,450 के आसपास हुआ बंद, बैंक, मेटल, कैपिटल गुड्स शेयरों में रही तेजी

Closing Bell: Adani Enterprises, HDFC Life, ITC, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं BPCL, Cipla, Bajaj Finserv, Eicher Motors और TCS निफ्टी का टॉप लूजर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

Closing Bell:वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार बढ़त पर बंद हुआ।आज के कारोबार में  बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ। रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही। जबकि एनर्जी, FMCG, मेटल शेयरों में दबाव रहा। Adani Enterprises, HDFC Life, ITC, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं  BPCL, Cipla, Bajaj Fin

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
AUGUST 23, 2023 / 3:38 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार बढ़त पर हुआ बंद
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार बढ़त पर बंद हुआ।आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ। रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही। जबकि एनर्जी, FMCG, मेटल शेयरों में दबाव रहा।
Adani Enterprises, HDFC Life, ITC, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं BPCL, Cipla, Bajaj Finserv, Eicher Motors और TCS निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
ज्यादातर सेक्टर आज मिलेजुले कारोबार करता नजर आया। बैंक, मेटल , कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ। वहीं पावर, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
इस बीच बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
    AUGUST 23, 2023 / 3:28 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Ujjivan Small Finance Bank ने दिया डिविडेंड

    Ujjivan Small Finance Bank ने डिविडेंड का तोहफा दिया है। बैंक ने 35 फीसदी यानी 10 रुपये की फेस वैल्यु वाले शेयर पर 3.5 रुपये प्रति शेयर का एलान किया है।कंपनी ने BSE फाइलिंग में जानकारी दी है कि ये डिविडेंड निवेशकों के खाते में 1 अगस्त 2023 में क्रेडिट हो जाएगा।

      AUGUST 23, 2023 / 3:23 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: 19300-19500 के दायरे में फंसा निफ्टी

      निफ्टी 19450 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। इस तरह ये आज भी 19300-19500 के दायरे घूम रहा है। यह पिछले छह सत्रों से इसी दायरे में फंसा हुआ है। निफ्टी ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों में दो बार दैनिक चार्ट पर दोजी पैटर्न बनाया है। ये बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। ब्रोकरेज फर्म सैमको सिक्योरिटीज का कहना अब अगर निफ्टी 19500 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग देता है तभी निफ्टी में 19650 के स्तर तक की नई तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 19300 के नीचे फिसलता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ा सकता है और निफ्टी 19000 के स्तर तक फिसल सकता है।

      पूरी खबर यहां पढ़ें- F&O Manual- छोटे दायरे में फंसा Nifty, 19500 की बाधा पार करने के बाद ही नई तेजी की उम्मीद

        AUGUST 23, 2023 / 3:22 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:INFOSYS ने गोल्डमैन सैक्स की राय

        गोल्डमैन सैक्स ने इंफोसिस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दो और तिमाहियों में धीमी रेवन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। मजबूत ऑर्डरबुक CY24 में तीव्र रेवन्यू रिकवरी का संकेत दे रही है। जबकि वर्तमान वैल्यूएशन मजबूत ऑर्डरबुक को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं।

          AUGUST 23, 2023 / 2:59 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Suzlon का शेयरों में तेजी

          जोरदार खरीदारी के चलते Suzlon Energy के शेयरों में आज अपर सर्किट छू लिया और छह साल के हाई पर पहुंच गया। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 21.93 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे जो मई 2017 के बाद इसका सबसे ऊंचा लेवल है। इस प्रकार अब यह क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के लिए तय किए भाव से करीब 25 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है।

          जानिए इस कारण 6 साल के हाई पर पहुंचा स्टॉक पूरी खबर यहां पढ़ें- 6 साल के हाई पर पहुंचा Suzlon का शेयर, जोरदार खरीदारी से लगा अपर सर्किट

            AUGUST 23, 2023 / 2:42 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:Himadri Specialty के शेयर ने हिट किया 52 वीक हाई

            Himadri Specialty बिड़ला टायर्स के लिए डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज के साथ कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद शेयर अपने 52 वीक हाई को छुता नजर आया।

            पूरी डिटेल यहां पढ़ें- Himadri Specialty के शेयरों में 4% की तेजी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, क्या है वजह?

              AUGUST 23, 2023 / 2:34 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Wipro पर Goldman Sachs की राय

              Goldman Sachs ने Wipro पर बिकवाली की राय देते हुए स्टॉक का लक्ष्य 385 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि छोटी अवधि में आय ग्रोथ को लेकर रिस्क नजर आ रहा है। कारोबारी साल 2025 से कंपनी बेहतर स्थिति में होगी। एनालिसिस से संतुलित रिस्क रिवॉर्ड के संकेत मिल रहे हैं।

                AUGUST 23, 2023 / 2:23 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19400, 19500 और 19600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19400, 19300 और 19200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44200 और 44400 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44200, 44100 और 44000 के स्तर पर नजर आये।

                  AUGUST 23, 2023 / 2:13 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:IDFC और IDFC First Bank के शेयरों में तेजी जारी

                  IDFC के शेयरों में पिछले 7 दिनों तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 68 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है। इसके अलावा, IDFC First Bank के शेयरों में पिछले 8 दिनों से लगातार बढ़त देखी गई है। इस दौरान बैंक के शेयरों में 6.6 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने करीब 73 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

                  जानिए इस वजह से आ रही है स्टॉक्स में तेजी , पूरी खबर यहां पढ़ें- IDFC और IDFC First Bank के शेयरों में उछाल, लगातार 7-8 दिनों से चढ़ रहे हैं शेयर, क्या है वजह?

                    AUGUST 23, 2023 / 1:53 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:LTIMindtree पर Goldman Sachs की राय

                    Goldman Sachs ने LTIMindtree पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 6310 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मौजूदा अकाउंट्स में क्रॉस-सेलिंग की वजह से सबसे तेज ग्रोथ देखने को मिल रही है । मर्जर सिनर्जी की वजह से मार्जिन में बड़े विस्तार की क्षमता है ।

                      AUGUST 23, 2023 / 1:41 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:JB Chemicals को US FDA से Doxepin Hydrochloride दवा को ANDA मंजूरी मिली

                      JB Chemicals को यूएस एफडीए ने डॉक्सपिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल यूएसपी के लिए नई दवा एप्लिकेशन (एएनडीए) को मंजूरी दे दी है। यह सिनेक्वान दवा का जेनेरिक वर्जन है। इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात के पनोली में स्थित जेबी फार्मा की अत्याधुनिक फॉर्मूलेशन यूनिट में होगी।

                        AUGUST 23, 2023 / 1:19 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: Doms Industries आईपीओ लाने की तैयारी

                        Doms Industries आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। डोम्स ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास 22 अगस्त को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी ने 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है। इस इश्यू के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है।

                        Doms IPO से जुड़ी सारी अहम डिटेल्स के लिए पढ़े ये रिपोर्ट- Doms IPO: पेंसिल-मार्कर कंपनी ला रही आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट जमा

                          AUGUST 23, 2023 / 1:04 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: Colgate पर Investec की राय

                          Investec पर कोलगेट पर होल्ड रेटिंग दी है और स्टॉक पर 2,030 रुपये का लक्ष्य दिया है। मैनेजमेंट ओरल केयर को कोर कारोबार के तौर पर आगे बढ़ने पर जोर दे रहा है। इनोवेशन और साइंस के जरिए प्रीमियमाइजेशन परमैनेजमेंट जोर देगा। Palmolive पर फोकस के साथ ही मैनेजमेंट नॉन-ओरल केयर कारोबार को बढ़ाने पर जोर दे रहा।कैटेगरी ग्रोथ में रिकवरी, कमजोर बेस की वजह से पहली तिमाही बेहतर रहा। वॉल्यूम और मार्जिन के कमजोर बेस की वजह से कारोबारी साल 2024 नतीजों के लिहाज से बेहतर रह सकता है।

                            AUGUST 23, 2023 / 12:41 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:गोल्डमैन सैक्स की आईटी सेक्टर पर राय

                            गोल्डमैन सैक्स ने विप्रो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 385 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सबसे कमजोर ग्रोथ प्रोफाइल और एक चुनौतीपूर्ण मार्जिन प्रोफाइल रह सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने टेक महिंद्रा पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1010 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टेलीकॉम में उच्च एक्सपोजर और कमजोर मार्जिन के कारण ग्रोथ आउटलुक चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।

                            टीसीएस पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 3,930 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कठिन मांग वाले माहौल में कंपनी को एक डिफेंसिल प्ले के रूप में देख रहे हैं।

                              AUGUST 23, 2023 / 12:30 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:दीपक रामाराजू को क्यो लग रहा है ऑटो सेक्टर का वैल्यूएशन महंगा

                              श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीनियर फंड मैनेजर दीपक रामाराजू का कहना है कि ऑटो सेक्टर के वैल्यूएशन की बात करें तो यह लगातार महंगा बना हुआ है। वर्तमान में ये सेक्टर ट्रेलिंग बेसिस पर 2x से ज्यादा के स्टैंडर्ड डेविएशन (मानक विचलन) पर कारोबार हो रहा है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में इस सेक्टर के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कठोर प्रतिस्पर्धा, निर्यात बाजार में मंदी, सेमी-कंडक्टर की उपलब्धता में तंगी और कमोडिटी की कीमतों में अस्थिरता के बीच ऑटो कंपनियों की आय में बढ़त की संभावना नहीं है। हालांकि नए लॉन्च/फेस लिफ्ट से उपभोक्ताओं का उत्साह बना रह सकता है। लेकिन वास्तविक कमाई में बढ़ोतरी कठिन होगी। अल नीनो के कारण ग्रामीण खर्च पर दबाव बना रहेगा और शहरी गैर-जरूरी खर्च भी कम होगा। इसका असर ऑटो शेयरों पर देखने को मिलेगा।

                              पूरी डिटेल यहां पढें- Daily Voice : नियर टर्म में सीमित दायरे में घूमता रहेगा बाजार, अमेरिका में दरों में बढ़त थमने के बाद ही आएगी तेजी

                                AUGUST 23, 2023 / 12:16 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: RIL पर सीएलएसए की राय

                                सीएलएसए ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,060 रुपये प्रति शेयर तय किया है। टेलीकॉम सेगमेंट की वजह से वित्त वर्ष 2023 के दौरान कैपेक्स में उछाल के कारण FCF निगेटिव रहा। वर्किंग कैपिटल में बढ़ोतरी रही, लेकिन जियो और रिटेल की ओर से हायर OPCF से इसकी भरपाई हो गई। इससे लीवरेज में सालाना आधार पर 2 गुना वृद्धि हुई और EBITDA 2 गुना हो गया।

                                  AUGUST 23, 2023 / 12:09 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: TATA MOTORS पर जेपी मॉर्गन की राय

                                  जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 635 रुपये/शेयर तय किया है। जेपी मॉर्गन का जेएलआर का मासिक बिक्री ट्रैकर बताता है कि जुलाई 2023 में खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 16% की वृद्धि हुई। जुलाई में जेएलआर रिटेल ने अमेरिका और चीन में लक्जरी प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि यूरोप में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है। चीन और अमेरिका दोनों जगह ओईएम के इंसेंटिव में वृद्धि जारी है। जेएलआर इस समय अमेरिका में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जुलाई में लैंड रोवर इंसेटिव्स में तीव्र वृद्धि देखी गई है।

                                    AUGUST 23, 2023 / 11:46 AM IST
                                    Stock Market LIVE Updates:L&T को 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 1% से ज्यादा भागा
                                    कंपनी को 2,500-5,000 करोड़ रुपये का लार्ज ऑर्डर मिला है। पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल L&T का शेयर एनएसई पर 35.10 रुपये यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 2713.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                      AUGUST 23, 2023 / 11:34 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:Piramal Enterprises ने बोर्ड से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी

                                      कंपनी ने बोर्ड से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी है। फिलहाल Piramal Enterprises का शेयर एनएसई पर 8.20 रुपये यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 1067.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                        AUGUST 23, 2023 / 11:21 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:RITES ने रेलवे बोर्ड के 65 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई

                                        कंपनी ने रेलवे बोर्ड के 65 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। फिलहाल RITES का शेयर एनएसई पर 3.50 रुपये यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 477.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          AUGUST 23, 2023 / 11:12 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:INFOSYS ने गोल्डमैन सैक्स की राय

                                          गोल्डमैन सैक्स ने इंफोसिस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दो और तिमाहियों में धीमी रेवन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। मजबूत ऑर्डरबुक CY24 में तीव्र रेवन्यू रिकवरी का संकेत दे रही है। जबकि वर्तमान वैल्यूएशन मजबूत ऑर्डरबुक को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं।

                                            AUGUST 23, 2023 / 11:06 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Crompton Consumers पर CLSA की राय

                                            सीएलएसए ने Crompton Consumers पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 365 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी ने नए ग्रोथ फोकस्ड रणनीति पर काम करना शुरू किया है। कम मार्जिन की वजह से छोटी अवधि में नरमी देखने को मिल सकती है। बेहतर एग्जीक्युशन की वजह से मध्यम अवधि में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी पोर्टफोलियो में गैप की पहचान कर दुरुस्त करने पर जोर रही है। शुरुआती कैटेगरी का योगदान बढ़ाने पर कंपनी जोर दे रही है। नई पहलों को सही से लागू किए जाना री-रेटिंग के लिए अहम है।

                                              AUGUST 23, 2023 / 10:44 AM IST

                                              TVS Supply Chain IPO Listing: महज 5% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

                                              TVS Supply Chain के आईपीओ की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री हुई है। आज बीएसई पर इसकी 206.30 रुपये (TVS Supply Chain Listing) पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.72 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और फिसल गया।

                                              पूरी डिटेल यहां पढ़ें- TVS Supply Chain IPO Listing: महज 5% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, जुटाए गए पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

                                                AUGUST 23, 2023 / 10:35 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Shelter Pharma की लिस्टिंग 5% डिस्काउंट हुई

                                                Shelter Pharma के शेयरों की आज मार्केट में शानदार एंट्री हुई।आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी 39.97 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला और उनकी पूंजी लिस्टिंग पर 4.83 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की गिरावट नहीं थमी।

                                                पूरी खबर यहां पढ़ें- Shelter Pharma IPO Listing: खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे, 5% डिस्काउंट पर लिस्टिंग ने कराया तगड़ा घाटा

                                                  AUGUST 23, 2023 / 10:24 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Apollo Tyres पर UBS की राय

                                                  यूबीएस ने अपोलो टायर पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 430 रुपये का लक्ष्य दिया है। डिलेवरजिंग जारी रहने से रिस्क-रिवॉर्ड अब संतुलित नजर आ रहा। भारत में डिमांड और मुनाफे में मजबूती के आसार है। यूरोप में डिमांड और एक्सपोर्ट्स में सुस्ती नजर आ रही है। दूसरी और तीसरी तिमाही में कमोडिटी से जुड़ी किसी चुनौती की उम्मीद नहीं है। मार्जिन के मोर्च पर स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद है।

                                                    AUGUST 23, 2023 / 10:03 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: Cipla में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीद सकता है Torrent Pharma, शेयर में बढ़त

                                                    सिप्ला में हिस्सा खरीदने की रेस में टोरेंट फार्मा है। टोरेंट फार्मा हामिद परिवार का हिस्सा खरीद सकती है । Blackstone और Barings PE भी है रेस में है। सिप्ला में हामिद परिवार की 33.5% हिस्सेदारी है। हामिद परिवार के हिस्से की वैल्यू 33,000 करोड़ रुपये है। फिलहाल सिप्ला का शेयर एनएसई पर 6.30 रुपये यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 1228 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                      AUGUST 23, 2023 / 9:51 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:इन स्टॉक्स में 14.5% फीसदी तक कमाई के मौके

                                                      Nifty अपने 50-DMA के करीब टिके रहने की कोशिश कर रहा है। यह लेवल 19,250 है। निफ्टी अगर इस लेवल के नीचे जाता है तो इसे पहले 19,191 और फिर 18,888 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसे 19,460 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा, जो इसका 10-DMA है। करेक्शन (गिरावट) के इस फेज से बाहर निकलने के लिए निफ्टी को अपने 20-DMA (19,550) को पार करना होगा। Bank Nifty का प्रदर्शन कमजोर है। ऐसे में कुछ स्टॉक्स में अच्छी कमाई के मौके दिख रहे हैं।

                                                      इनके बारे में जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...Hot Stocks Today : रेनबॉ चिल्ड्रेंस मेडीकेयर, SJVN और जीएमडीसी के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 14% तक कमाई

                                                        AUGUST 23, 2023 / 9:42 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: BEML को मिला रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर, शेयर 2% से ज्यादा भागा

                                                        रक्षा मंत्रालय से 101 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कमांड पोस्ट व्हीकल की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल BEML का शेयर एनएसई पर 60.00 रुपये यानी 2.87 फीसदी की बढ़त के साथ 2140.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          AUGUST 23, 2023 / 9:17 AM IST

                                                          Market Open: बढ़त पर खुला बाजार, निफ्टी 19400 के पार

                                                          बाजार की शुरुआत आज यानी 23 अगस्त को बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 19400 के पार खुला है। सेंसेक्स 6.32 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,226.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,408.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                            AUGUST 23, 2023 / 9:08 AM IST

                                                            बल्क डील

                                                            एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises): प्रमोटर इकाई एवरग्राफ होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए एसजेएस एंटरप्राइजेज में अपनी 34.15 फीसदी की व्यक्तिगत हिस्सेदारी में से 29.52 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। एवरग्राफ ने एसजेएस में क्रमशः 600 रुपये प्रति शेयर और 600.06 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 45.82 लाख शेयर बेचे हैं। इनकी कुल बिक्री राशि 549.87 करोड़ रुपये थी।

                                                            इसके अलावा एक और निवेशक सैंडर्स कंसल्टिंग ने कंपनी में 600.78 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.73 लाख शेयर बेचे हैं। हालांकि, सुंदरम फ्लेक्सी कैप फंड, सोसाइटी जेनरल, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई और एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड उन 15 निवेशकों में शामिल हैं जिन्होंने 600 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर एसजेएस में 75.35 लाख शेयर या 24.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

                                                              AUGUST 23, 2023 / 9:05 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 233.28 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 65,453.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 90 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19,486.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                AUGUST 23, 2023 / 8:53 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:10 सालों की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.32% पर कायम

                                                                मंगलवार को अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में मिलेजुले संकेत देखने को मिला।10-साल का ट्रेजरी यील्ड मामूली गिरावट के बाद 4.33% पर रही। सोमवार को ये 4.35% पर रही थी। जबकि 2-साल का ट्रेजरी यील्ड करीब 5 बेसिस प्वॉइंट की बढ़त के साथ 5.05% पर रही है।

                                                                  AUGUST 23, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                  23 अगस्त को एनएसई के एफ एंड ओ बैन लिस्ट में बीएचईएल,एस्कॉर्ट्स कुबोटा ,डेल्टा कॉर्प, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, पंजाब नेशनल बैंक, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज शामिल हैं। हालांकि चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                    AUGUST 23, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                    रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार सीमित दायरे में कारोबार करते हुए लगभग बिना किसी बदलाव के बंद हुए। मामूली बढ़त के बाद, निफ्टी एक छोटे दायरे में घूमता रहा और अंततः दिन के निचले स्तर 19396.45 पर बंद हुआ। बाजार में हाल में आया उछाल मंदी के ट्रेंड के बीच में दिखा काउंटर मूव था। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड कमजोरी का ही है। निफ्टी को तेजी का रुख पकड़े के लिए कई बाधाएं पार करनी होंगी। इस बीच बाजार के मिले-जुले ट्रेंड में तेजी और मंदी दोनों तरह के सौदों के लिए मौके दिख रहे हैं। ट्रेडर्स को अपनी पोजीशन पर नजर बनाए रखते हुए दोनों तरफ को मौकों का फायदा उठाने पर फोकस करना चाहिए।

                                                                      AUGUST 23, 2023 / 8:32 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                      कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव आ रहा है जिससे दिशा साफ नहीं हो रही है। निफ्टी को 19450 के करीब भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। जबकि निचले स्तर पर निफ्टी के 19375 के करीब सपोर्ट मिल रहा है। 19450 की बाधा के पार होने के बाद ही अब निफ्टी में कोई नई तेजी देखने को मिलेगी। इसके ऊपर निफ्टी 19500-19525 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर 19375 का सपोर्ट टूटने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है और इंडेक्स 19325-19300 तक फिसल सकता है।

                                                                        AUGUST 23, 2023 / 8:28 AM IST

                                                                        Global Market cues: एशियाई बाजार

                                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 46.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 31,962.99 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.78 फीसदी चढ़कर 16,566.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 17,845.93 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 3,101.63 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          AUGUST 23, 2023 / 8:27 AM IST

                                                                          Crude Oil: कच्चे तेल में नरमी

                                                                          कच्चे तेल के दाम में आज हल्की नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 84 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा। जबकि, WTI क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार करते नजर आ रहा है।

                                                                            AUGUST 23, 2023 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:ब्राइटकॉम मामले में SEBI का कड़ा एक्शन

                                                                            ब्राइटकॉम प्रेफरेंशियल इश्यू मामले में SEBI का कड़ा एक्शन देखने को मिला है। चेयरमैन और CFO को किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर बनने से रोका गया है। दोनों पर शेयर बाजार में कारोबार से बैन किया गया है। SEBI का कंपनी के फंड्स के साथ गड़बड़ी का आरोप है।

                                                                              AUGUST 23, 2023 / 8:08 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: 22 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              22 अगस्त को बिना किसी बदलाव के सेंसेक्स 3.94 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 65220.03 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 2.90 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 19396.50 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट ने आज बेंचमार्क की तुलना में बेहतर किया है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों सूचकांक आज के कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं।

                                                                                AUGUST 23, 2023 / 8:05 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: FII और DII आंकड़े

                                                                                22 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 495.17 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 533.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                                  AUGUST 23, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                  Global Market Cues:ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

                                                                                  ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया MIXED कामकाज कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है। कल अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक संभलने में कामयाब रहा, लेकिन DOW और S&P 500 इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इधर 10 सालों की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.32% पर कायम है। S&P ग्लोबल ने भी US बैंकों की रेटिंग घटाई है। पहले फिच, मूडीज US बैंकों की रेटिंग घटा चुके हैं। ऊंची ब्याज दरें और बढ़ते कर्ज पर चिंता बढ़ी है।

                                                                                    AUGUST 23, 2023 / 7:57 AM IST

                                                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19383 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19369 और 19345 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19431 फिर 19446 और 19469 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    Nifty Bank

                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43947 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43896 और 43815 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44109 फिर 44159 और 44240 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                      AUGUST 23, 2023 / 7:57 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।