Macrotech Developers share price: मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर आज गुरूवार 14 सितंबर को 2 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। हायर वॉल्यूम में ट्रेडिंग होने और रियल-एस्टेट डेवलपर के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक आने से शेयर में उछाल नजर आया। आज एनएसई (NSE) पर दोपहर 12.30 बजे, मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक 1.61 प्रतिशत या 12.75 रुपये की बढ़त के साथ 806.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक महीने में औसतन 15 लाख शेयरों की तुलना में दोनों एक्सचेंजों पर कंपनी के लगभग 19 लाख शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में करीब 46 प्रतिशत की तेजी नजर आई है।