Get App

Macrotech Developers का शेयर हाई-वॉल्यूम ट्रेड के बल पर उछला, जेफरीज ने दी खरीदारी की सलाह

Macrotech Developers पर जेफरीज ने कहा कि इसमें 860 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 'खरीदारी' करने की सलाह होगी। ब्रोकरेज ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए प्री-सेल्स और कैश कलेक्शन लक्ष्य ट्रैक पर नजर आ रहा है। कंपनी ने कर्ज में कटौती की है। इसके बाद भी मैनेजमेंट को अतिरिक्त कैश सरप्लस होने की उम्मीद है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 5:30 PM
Macrotech Developers का शेयर हाई-वॉल्यूम ट्रेड के बल पर उछला, जेफरीज ने दी खरीदारी की सलाह
Macrotech Developers का शेयर गुरूवार 14 सितंबर को 2 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया

Macrotech Developers share price:  मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर आज गुरूवार 14 सितंबर को 2 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। हायर वॉल्यूम में ट्रेडिंग होने और रियल-एस्टेट डेवलपर के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक आने से शेयर में उछाल नजर आया। आज एनएसई (NSE) पर दोपहर 12.30 बजे, मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक 1.61 प्रतिशत या 12.75 रुपये की बढ़त के साथ 806.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक महीने में औसतन 15 लाख शेयरों की तुलना में दोनों एक्सचेंजों पर कंपनी के लगभग 19 लाख शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में करीब 46 प्रतिशत की तेजी नजर आई है।

अप्रैल से जून तिमाही के अपने नतीजों में, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने रेवन्यू में सालाना आधार पर 39.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,617 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। इसी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.94 प्रतिशत घटकर 179 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 300 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई।

जेफरीज ने बुलिश राय

जेफरीज ने कंपनी के स्टॉक पर 860 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदारी' करने की सिफारिश की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें