सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। इसकी वजह ये है कि सरकार ने महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस और अदाणी टोटल गैस के प्रियॉरिटी गैस एलोकेशन में कटौती करने का फैसला किया है यानी कि इन्हें अब APM गैस अब कम मिलेगी। एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइसिंग मैकेनिज्म (APM) गैस सीजीडी कंपनियों को सस्ते में मिलती है ताकि घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और सीएनजी सर्विसेज जैसी जरूरी सर्विसेज के लिए इन्हें कम दाम पर गैस मिल सके। अब सरकार ने झटका दिया है तो महानगर गैस के शेयर पांच फीसदी टूटकर ₹1,249.8., अदाणी टोटल 0.9 फीसदी फिसलकर ₹605 और इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर 3 फीसदी लुढ़ककर ₹173.78 पर आ गए।
