Get App

सरकार के फैसले पर गैस कंपनियों के शेयर धड़ाम, एक्सपर्ट्स ने किया सतर्क

सरकार ने एपीएम गैस के आवंटन में कटौती का ऐलान किया तो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। सरकार के इस फैसले पर महानगर गैस, अदाणी टोटल गैस और इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक टूट गए। जानिए कि सरकार ने एपीएम गैस के आवंटन में कितनी कटौती की है और इसका असर कंपनियों पर क्या पड़ेगा? आम लोगों को भी इसका झटका लगेगा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 12:25 PM
सरकार के फैसले पर गैस कंपनियों के शेयर धड़ाम, एक्सपर्ट्स ने किया सतर्क
एपीएम गैस आवंटन में कटौती से सीजीडी कंपनियों के लिए इनपुट लागत बढ़ जाएगी, जिसके चलते कंपनियां सीएनजी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी कर सकती है। (File Photo- Pexels)

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। इसकी वजह ये है कि सरकार ने महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस और अदाणी टोटल गैस के प्रियॉरिटी गैस एलोकेशन में कटौती करने का फैसला किया है यानी कि इन्हें अब APM गैस अब कम मिलेगी। एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइसिंग मैकेनिज्म (APM) गैस सीजीडी कंपनियों को सस्ते में मिलती है ताकि घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और सीएनजी सर्विसेज जैसी जरूरी सर्विसेज के लिए इन्हें कम दाम पर गैस मिल सके। अब सरकार ने झटका दिया है तो महानगर गैस के शेयर पांच फीसदी टूटकर ₹1,249.8., अदाणी टोटल 0.9 फीसदी फिसलकर ₹605 और इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर 3 फीसदी लुढ़ककर ₹173.78 पर आ गए।

कितनी हुई कटौती?

कंपनियों के लिए एपीएम गैस के आवंटन में 15 से 20 फीसदी की कटौती की गई, जिससे उनका कुल आवंटन 51 फीसदी से घटकर लगभग 40 फीसदी रह गया। हालिया महीनों में सरकार को घरेलू उत्पादन में कमी के कारण सीजीडी कंपनियों को एपीएम गैस के आवंटन में कटौती करनी पड़ी थी। इससे पहले अक्टूबर 2024 में सरकार ने सीएनजी सेगमेंट में एपीएम गैस आवंटन को 68 फीसदी से घटाकर 50.75 फीसदी और नवंबर में 37 फीसदी किया था।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें