Mahindra & Mahindra Stock Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 17 फरवरी को गिरावट है। बीएसई पर कारोबार में कीमत पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर 2803.25 रुपये के लो तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2830.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी को अपनी नई लॉन्च इलेक्ट्रिक SUVs, XEV 9e और BE 6 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इन नई गाड़ियों को पहले दिन 30,179 बुकिंग मिलीं। इसके चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज सिटी रिसर्च और नोमुरा होल्डिंग्स ने अपने बुलिश रुख को दोहराया है। इसके बावजूद शेयर में बिकवाली का दबाव है।
