M&M Share Price: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में आज एमएंडएम के शेयरों में खरीदारी का जबरदस्त रुझान देखने को मिला। फरवरी के धमाकेदार सेल्स डेटा (Sales Data) पर इसके शेयर दो फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.01 फीसदी के उछाल के साथ 1972.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.49 फीसदी उछलकर 1982 रुपये पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।