Get App

Mahindra Lifespace Developers का राइट्स इश्यू 2 जून से, ₹1500 करोड़ जुटाने का है प्लान

Mahindra Lifespace Developers Rights Issue: कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरहोल्डर्स के पास मौजूद हर 8 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के लिए महिंद्रा लाइफस्पेस उन्हें 3 राइट्स शेयर देगी। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 5:36 PM
Mahindra Lifespace Developers का राइट्स इश्यू 2 जून से, ₹1500 करोड़ जुटाने का है प्लान
Mahindra Lifespace Developers का शेयर 19 मई को BSE पर 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 351.85 रुपये पर बंद हुआ है।

महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (Mahindra Lifespace Developers Ltd), राइट्स इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। 19 मई को कंपनी के बोर्ड ने प्रपोजल को मंजूरी दे दी। फंड 257 रुपये प्रति शेयर की दर से जुटाया जाएगा। राइट्स हासिल करने के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के मकसद से रिकॉर्ड डेट 23 मई, 2025 रखी गई है।

इस तारीख तक कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरहोल्डर्स के पास मौजूद हर 8 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के लिए महिंद्रा लाइफस्पेस उन्हें 3 राइट्स शेयर देगी। पूरे इश्यू में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 5,82,20,901 फुली पेड अप इक्विटी शेयर रहेंगे। राइट्स इश्यू की कुल वैल्यू 14,96,27,71,557 रुपये या 1,496.28 करोड़ रुपये रहेगी। महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू 2 जून को खुलेगा और 17 जून 2025 को बंद होगा।

एक सप्ताह में Mahindra Lifespace शेयर 14% मजबूत

कंपनी का शेयर 19 मई को BSE पर 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 351.85 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5400 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 24 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल एक सप्ताह में 14 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें