Get App

Mamaearth IPO को लेकर ब्रोकरेज ने बताई ये दिक्कतें, इस साल इन स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह

IPO News: घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल (IIFL) के चेयरमैन निर्मल जैन का मामाअर्थ (Mamaearth) जैसे स्टार्टअप के आईपीओ को लेकर रुझान फीका है। उन्होंने इनके हाई वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है। मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने हाल ही में आईपीओ के लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 11:12 AM
Mamaearth IPO को लेकर ब्रोकरेज ने बताई ये दिक्कतें, इस साल इन स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह
MamaEarth की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने हाल ही में आईपीओ के लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।

IPO News: घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल (IIFL) के चेयरमैन निर्मल जैन का मामाअर्थ (Mamaearth) जैसे स्टार्टअप के आईपीओ को लेकर रुझान फीका दिख रहा है। उन्होंने इनके हाई वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है। मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने हाल ही में आईपीओ के लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। पिछले साल जून 2022 में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में इस कंपनी की वैल्यू 300 करोड़ डॉलर (करीब 24 हजार करोड़ रुपये) आंकी गई थी। इस कंपनी में सिकोइया और सोफिना जैसे दिग्गजों ने पैसे लगाए हैं।

अच्छे रिटर्न की गुंजाइश नहीं

मनीकंट्रोल ने जब निर्मल जैन से पूछा गया कि आप करीब 10 स्टार्टअप्स में अर्ली-स्टेज इनवेस्टर रह चुके हैं तो मामाअर्थ जैसे स्टार्टअप के हाई वैल्यूएशन को लेकर क्या विचार है। इस पर निर्मल जैन ने कहा कि इस प्रकार के स्टार्टअप का वैल्यूएशन इतना हाई है कि अच्छे रिटर्न की कोई खास गुंजाइश नहीं दिख रही है। ऐसे में निवेशकों को इनके आईपीओ में निवेश को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए। बता दें कि निर्मल जैन ने मोतीलाल ओसवाल, रामदवे अग्रवाल, राकेश झुनझुनवाला और रमेश दमानी जैसे दिग्गजों के साथ काम करते हुए बाजार की बारीकियां सीखीं और फिर उन्होंने IIFL को शुरू किया।

इस साल इन स्टॉक्स में निवेश कर कमाएं शानदार मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें