Mangalam Alloys IPO Listing: स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करने वाली मंगलम अलॉयज (Mangalam Alloys) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। पहले ही दिन इसमें लोअर सर्किट लग गया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 8 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 80 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। कमजोर मार्केट में आज NSE SME पर इसकी एकदम फ्लैट भाव पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।