Get App

Marico Q4 Results: पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा, ₹7 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

Marico Q4 Earnings: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मैरिको का शुद्ध मुनाफा 1,658 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10,831 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए इस साल जनवरी में 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 02, 2025 पर 5:28 PM
Marico Q4 Results: पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा, ₹7 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Marico के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है।

Marico March Quarter Results: मैरिको लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 345 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 320 करोड़ रुपये से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 2,730 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2278 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 2,336 करोड़ रुपये के हो गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 1,894 करोड़ रुपये के थे।

​पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मैरिको का शुद्ध मुनाफा 1,658 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,502 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10,831 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 9,653 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 8 अगस्त को होने वाली कंपनी की 37वीं सालाना आम बैठक में ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट 7 सितंबर 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें