Marico March Quarter Results: मैरिको लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 345 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 320 करोड़ रुपये से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 2,730 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2278 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 2,336 करोड़ रुपये के हो गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 1,894 करोड़ रुपये के थे।
