Marico Share Price: मैरिको के शेयर आज 20 फरवरी को 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 534 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आगामी 27 फरवरी को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार कर सकती है। इस साल अब तक स्टॉक में 3 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसके मुकाबले निफ्टी FMCG इंडेक्स में 5 फीसदी की गिरावट आई है। मैरिको के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 595 रुपये और 20 अप्रैल 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 464 रुपये पर पहुंच गए।