Get App

Dividend Stocks: 27 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान करेगी यह कंपनी! 6 मार्च होगी रिकॉर्ड डेट, शेयरों में शानदार तेजी

Marico Share Price: मैरिको के शेयर आज 20 फरवरी को 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 534 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आगामी 27 फरवरी को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार कर सकती है। इस साल अब तक स्टॉक में 3 फीसदी की गिरावट आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 3:14 PM
Dividend Stocks: 27 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान करेगी यह कंपनी! 6 मार्च होगी रिकॉर्ड डेट, शेयरों में शानदार तेजी
Marico Share Price: दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च, 2024 होगी

Marico Share Price: मैरिको के शेयर आज 20 फरवरी को 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 534 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आगामी 27 फरवरी को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार कर सकती है। इस साल अब तक स्टॉक में 3 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसके मुकाबले निफ्टी FMCG इंडेक्स में 5 फीसदी की गिरावट आई है। मैरिको के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 595 रुपये और 20 अप्रैल 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 464 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी ने 19 फरवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 27 फरवरी को एक बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा, "दूसरे अंतरिम डिविडेंड की अगर मंजूरी मिलती है, तो उस स्थिति में रिकॉर्ड डेट 6 मार्च, 2024 होगी।"

वहीं दूसरी ओर, मैरिको ने हाल में अपनी ओट्स रेंज के तहत चार नए फ्लेवर भी लॉन्च किए हैं- नट्टी चॉकलेट, एप्पल 'एन' बादाम, स्पाइसी मेक्सिकाना और चीजी इटालिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें