Get App

M-Cap of Top 10 Firms: टॉप-10 कंपनियों की पूंजी में 1.33 लाख करोड़ का उछाल, सबसे अधिक Reliance में रही तेजी

M-Cap of Top 10 Firms: घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह बेहतरीन रहा। इसका असर बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भी दिखा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2022 पर 12:59 PM
M-Cap of Top 10 Firms: टॉप-10 कंपनियों की पूंजी में 1.33 लाख करोड़ का उछाल, सबसे अधिक Reliance में रही तेजी
पिछले कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। वहीं टीसीएस दूसरे स्थान पर है।

M-Cap of Top 10 Firms: घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह बेहतरीन रहा। इसका असर बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भी दिखा। बाजार की तेजी के बीच मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों में सात का मार्केट कैप पिछले कारोबारी सप्ताह बढ़ गया। इनके मार्केट कैप में 1,33,707.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक बढ़ोतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में हुई।

रिलायंस के अलावा पिछले कारोबारी सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईटीसी (ITC) के भी मार्केट कैप में बढ़ोतरी रही। वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में गिरावट रही।

पिछले कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। वहीं टीसीएस दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी हैं। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़कर 60,950.36 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें