कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, कॉनकोर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भेल और एनएचपीसी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, क्रॉम्प्टन, सीडीएसएस, आईआरएफसी और एसजेवीएन में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एलएंडटी फाइनेंस, पतंजलि फूड्स और केपीआईटी टेक्नोलॉजी में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनसीसी लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर, जेएसडब्ल्यू स्टील, डेल्हीवरी और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ओबेरॉय रियल्टी, कमिंस इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स और वारी एनर्जीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-