सीएनबीसी आवाज के साथ बाजार पर बात करने के लिए (Valentis Advisors) के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिवर्धन जयपुरिया जुड़े। ज्योतिवर्धन जी को इक्विटी मार्केट का 3.5 दशक से ज्यादा का अनुभव है। ये देश के टॉप स्ट्रैटेजिस्ट में गिने जाते हैं। ज्योति जी 21 साल तक DSP Merrill Lynch से जुड़े रहे। इन्होंने DSP Merrill Lynch की रिसर्च टीम को लीड किया। ज्योतिवर्धन 8 साल तक ICICI के साथ भी काम किया है। इन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री हासिल की है।
