4 मई को रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में की गई अचानक बढ़ोतरी के बाद से बाजार की लगातार पिटाई हो रही है और इसकी लगाम मंदडियों के हाथ में आ गई है। 5 मई को छोड़ दे तो उसके बाद से बाजार में अब तक लगातार निगेटिव क्लोजिंग देखने को मिल रही है और इस अवधि में निफ्टी 1224 अंक यानी 7 फीसदी टूट गया है जबकि सेंसेक्स 3969 अंक यानी 7 फीसदी गिरा है।