Get App

RBI की रेट बढ़ोतरी के बाद से बाजार में आई 7% की गिरावट, आइए जानते हैं किन कारण से बाजार में बना है दबाव

Angel One के समीत चव्हाण का कहना है कि बाजार का टेक्निकल ढ़ाचा काफी कमजोर नजर आ रहा है। लगभग सभी टेक्निकल इंडिकेटर बाजार में कमजोरी के संकेत दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2022 पर 2:21 PM
RBI की रेट बढ़ोतरी के बाद से बाजार में आई 7% की गिरावट, आइए जानते हैं किन कारण से बाजार में बना है दबाव
मॉर्गन स्टेनली ने भारत के इकोनॉमी ग्रोथ के अगले 2 वित्त वर्षों के अनुमान में कटौती की है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ग्लोबल मंदी, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और कमजोर घरेलू डिमांड एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी पर निगेटिव असर दिखाएंगी

4 मई को रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में की गई अचानक बढ़ोतरी के बाद से बाजार की लगातार पिटाई हो रही है और इसकी लगाम मंदडियों के हाथ में आ गई है। 5 मई को छोड़ दे तो उसके बाद से बाजार में अब तक लगातार निगेटिव क्लोजिंग देखने को मिल रही है और इस अवधि में निफ्टी 1224 अंक यानी 7 फीसदी टूट गया है जबकि सेंसेक्स 3969 अंक यानी 7 फीसदी गिरा है।

आज भी बेहाल है बाजार

फिलहाल आज के बाजार की चाल पर नजर डालें तो ये 9 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। ग्लोबल बिकवाली और ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से बाजार सहमा दिख रहा है। निफ्टी 15800 के आसपास पहुंच गया है जबकि बैंक निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा फिसल गया है। दिग्गज शेयरों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों की भी जमकर पिटाई हो रही है। बाजार की आज की गिरावट मे सरकारी बैंक सबसे ज्यादा बेहाल नजर आ रहे हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी टूटा है। वहीं नतीजों के बाद पीएनबी करीब 12 फीसदी टूट गया है। निफ्टी के ऑटो, मेटल, FMCG और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

महंगाई को लेकर RBI का रुख सख्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें