Get App

Market insight : इस रैली में अभी और बाकी है दम, आज की चाल सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल नहीं, जल्द ही 26,500 का लेवल मुमकिन

Stock market : एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीद और RBI गवर्नर की नरम टिप्पणियों के चलते भारतीय बाजार रेजिस्टेंस को पार कर गए हैं और आगे भी नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:24 PM
Market insight : इस रैली में अभी और बाकी है दम, आज की चाल सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल नहीं, जल्द ही 26,500 का लेवल मुमकिन
Market cues: बोनान्ज़ा के टेक्निकल एनालिस्ट,ड्रूमिल विथलानी ने कहा कि आज की मार्केट रैली मंथली एक्सपायरी शॉर्ट-कवरिंग, PSU बैंकों और मेटल स्टॉक्स से मिले मज़बूत सपोर्ट और पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से आई है

Market today : 26 नवंबर को सभी सेक्टर्स में खरीदारी के बीच निफ्टी 26,200 के ऊपर रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2% की बढ़त हुई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, PSU, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा मेटल और PSU बैंक में 1-2% की बढ़त हुई।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त पाने वालों में JSW स्टील, HDFC लाइफ, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल शामिल रहे। जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीद और RBI गवर्नर की नरम टिप्पणियों के चलते भारतीय बाजार रेजिस्टेंस को पार कर गए हैं और आगे भी नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें