Stock market : NSE के MD और CEO आशीष चौहान का एक्सचेंज एक्सपायरी पर एक बड़ा बयान आया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि सारे एक्सचेंज की एक्सपायरी का दिन एक ही होना चाहिए। एक न हुआ तो हर एक्सचेंज की एक्सपायरी अलग होगी। ये बयान उन्होंने मनीकंट्रोल के एक इवेंट के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि तमाम एक्सेंज अपने प्रोडक्ट ला सकते हैं। जिससे डेली एक्सायरी की मांग भी हो सकती है। ऐसे में शनिवार को भी ट्रेडिंग की मांग हो सकती है। इस तरह यह क्रम बढ़ते-बढ़ते रविवार और हफ्ते में नया दिन जोड़ने तक जा सकता है। इस स्थिति में सेबी की एक्सपायरी कम करने की कवायद सफल नहीं होगी। क्योंकि अलग-अलग एक्सचेंज की एक्पायरी अलग-अलग दिन होगी। अगर आप वास्तव में एक्पायरी कम करने की कोशिश कर रहें तो सभी एक्सचेंजों के लिए एक्सपायरी का एक ही दिन होना चाहिए।
