Get App

Market next week : 37 स्मॉलकैप स्टॉक 10-43% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद 37 स्मॉलकैप शेयरों में 10-43 फीसदी की तेजी आई। इस महीने में अब तक एफआईआई ने 80,217.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 74,176.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 12:50 PM
Market next week : 37 स्मॉलकैप स्टॉक 10-43% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
यहां से आने वाली कोई नई तेजी बाजार में तेजी के लौटने का संकेत होगी

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 156.61 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 81,224.75 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 110.25 अंक या 0.44 फीसदी गिरकर 24,854 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर नजर दौड़ाएं तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी मेटल इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी मीडिया, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर निफ्टी बैंक इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

बीते हफ्ते के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी बिकवाली बढ़ा दी तथा उन्होंने 21,823.34 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जिसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 16,384 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदकर की।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। नलवा संस इन्वेस्टमेंट, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, रेनेसां ग्लोबल, आईएफबी इंडस्ट्रीज, कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी, सांघवी मूवर्स, वीए टेक वबाग, पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन, बेस्ट एग्रोलाइफ, पेन्नार इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर और एंजेल वन में 15-43 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें