Get App

Market next week: मिड और स्मॉलकैप ने किया अंडरपरफार्म, फिर भी 38 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week: निफ्टी के लिए 22,000 और 21,700-800 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 22,150-175 के स्तर पर है, इसके बाद 22,300-350 के स्तर पर अगला रजिस्टेंस है। कुल मिलाकर, आने वाले सप्ताह में बाजार को एक बड़े ट्रेंडिंग मूव के लिए तैयार रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 2:58 PM
Market next week: मिड और स्मॉलकैप ने किया अंडरपरफार्म, फिर भी 38 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि अलग-अलग संकेतों के कारण बाजार में बड़े दायरे में उठापटक की संभावना है

Market Cues : जियोपोलिटिकल चिंताओं, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और यूएस फेड की दर में कटौती के समय पर अनिश्चितता के कारण 19 अप्रैल को समाप्त वोलेटाइल वीक में ब्रॉडर इंडेक्सों ने दिग्गजों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। हालांकि, 38 स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इनमें 10 से 35 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

19 अप्रैल के खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 इंडेक्स 372.4 अंक (1.65 फीसदी) गिरकर 22,147 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,156.57 अंक (1.55 फीसदी) गिरकर 73,088.33 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट, बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्सों में 1 फीसदी, 2.2 फीसदी और 1.7 फीसदी की गिरावट आई।

बीते हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.7 फीसदी गिरा, निफ्टी पीएसयू बैंक 3.7 फीसदी गिरा, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.7 फीसदी गिरा और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी गिरा।

गए हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11,867.03 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 9,036.33 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें