Market Cues : जियोपोलिटिकल चिंताओं, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और यूएस फेड की दर में कटौती के समय पर अनिश्चितता के कारण 19 अप्रैल को समाप्त वोलेटाइल वीक में ब्रॉडर इंडेक्सों ने दिग्गजों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। हालांकि, 38 स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इनमें 10 से 35 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।