Get App

Market outlook : US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन, जानिए 18 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today: निफ्टी रियल्टी में आज 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। उसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑटो में 0.5 फीसदी और 0.3 फीसदी की तेजी रही। दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया सबसे अधिक 1.2 फीसदी गिरा। भारतीय बाजार ने यूएस फेड द्वारा दर कटौती की उम्मीद से प्रेरित होकर तेजी दिखाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 8:27 PM
Market outlook : US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन, जानिए 18 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Share market : आज बेंचमार्क इंडेक्स में सीमित दायरे कारोबार देखने को मिला। निफ्टी 34 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 105 अंक ऊपर क्लोज हुआ। इंट्राडे चार्ट पर पॉजिटिव कंसोलीडेशन मौजूदा स्तरों से आगे तेजी आने का संकेत दे रहा है

Stock market :आज भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 34.80 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ है। लिस्टेड कंपनियों में से 1,713 में बढ़त, 2,236 में गिरावट और 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। उसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑटो में 0.5 फीसदी और 0.3 फीसदी की तेजी रही। दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया सबसे अधिक 1.2 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी पीएसयू और निफ्टी मेटल भी 0.6 फीसदी और 0.4 फीसदी गिरे।

18 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार ने यूएस फेड द्वारा दर कटौती की उम्मीद से प्रेरित होकर तेजी दिखाई। हालांकि 25-बेसिस प्वाइंट कटौती को काफी हद तक बाजार ने पचा लिया है। लेकिन बाजार अर्थव्यवस्था और दर कटौती पर फेड के आगे के रुख पर मिलने वाले संकेतों पर नजर लगाए हुए है। इसके अलावा, मजबूत संस्थागत निवेश ने घरेलू बाजार को मजबूती देना जारी रखा है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें