Stock market :आज भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 34.80 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ है। लिस्टेड कंपनियों में से 1,713 में बढ़त, 2,236 में गिरावट और 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
