Get App

Market outlook : बाजार तूफानी तेजी पर हुआ बंद, जानिए 4 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news: डेली चार्ट पर निफ्टी रनिंग ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर निकल गया है। ये तेजी के एक नए चरण की शुरुआत का संकेत देता है। डेली बोलिंगर बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है और ऊपरी बैंड के साथ कीमतों के कारोबार से संकेत मिलता है कि तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए और लॉन्ग ट्रेड के लिए प्रमुख इंडेक्स और बड़े मिडकैप काउंटरों को प्राथमिकता देनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 10:58 PM
Market outlook : बाजार तूफानी तेजी पर हुआ बंद, जानिए 4 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 37 शेयर बढ़त पर बंद हुए। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली

Stock market : आज बाजार में तूफानी तेजी रही और इसी तेजी के साथ मार्च सीरीज का शानदार आगाज हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। आज फार्मा और IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। मेटल, ऑटो और PSE शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, इंफ्रा और रियल्टी शेयरों में भी तेजी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1245 अंक चढ़कर 73,745 पर बंद हुआ। निफ्टी 356 अंक चढ़कर 22,339 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1166 अंक चढ़कर 47,287 पर बंद हुआ। जबति मिडकैप 455 अंक चढ़कर 48,791 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 37 शेयर बढ़त पर बंद हुए। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.90 पर बंद हुआ है। टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

4 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की और पूरे दिन बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में ये 356 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी रनिंग ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर निकल गया है। ये तेजी के एक नए चरण की शुरुआत का संकेत देता है। डेली बोलिंगर बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है और ऊपरी बैंड के साथ कीमतों के कारोबार से संकेत मिलता है कि तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 23000 - 23100 के स्तर हिट करता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 21900 - 21860 के जोन में सपोर्ट दिख रहा। यह सपोर्ट टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें