Market outlook : 8 अगस्त को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में लगातार चौथे हफ्ते कमजोरी देखने को मिली। कमजोर मानसून, रुपए में कमजोरी और भारत में बढ़ती महंगाई कुछ ऐसे कारण रहे जिन्होंने बाजार का मूड खराब कर दिया। इसके अलावा डॉलर में बढ़ोतरी, यूएस फेड की तरफ से दरों में बढ़त की आशंका और चीन में कमजोर पड़ती महंगाई ने भी बाजार का मूड खराब कर दिया। इस हफ्ते सेंसेक्स 0.57 फीसदी या 373.99 अंक गिरकर 64948.66 पर और निफ्टी 0.60 फीसदी या 118.1 अंक गिरकर 19310.20 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ था। जबकि बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, मिड-कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोरी लेकर बंद हुआ। बाजार में गिरावट के बावजूद 50 से ज्यादा स्मॉलकैप ने डबल डिजिट रिटर्न दिया।