Market outlook: भारतीय इक्विटी मार्केट में लगातार तीन दिनों से नजर आ रही तेजी आज गायब हो गई। आज 15 जून को बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 306 अंक फिसल कर 62921.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18700 के नीचे चला गया। निफ्टी आज 72 अंक टूट कर 18683.90 पर बंद हुआ है। करीब 1533 शेयरों में तेजी रही। जबकि 1754 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
