Get App

Market outlook: 18700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, जानिए 16 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook: निफ्टी आज तेजी-मंदी के बीच झूलता रहा। कारोबार के अंत में लगातार तीन सत्रों की तेजी थम गई। निफ्टी टूटकर निचले स्तर पर बंद हुआ। एनएसई पर आज का वॉल्यूम हाल के औसत से काफी ऊपर था। ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एडवांस डिक्लाइन अनुपात निगेटिव रहा। ट्रेडर अब यूरोपीय सेंट्रल बैंक की तरफ से दरों में आठवीं सीधी बढ़त के लिए तैयार हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 10:02 PM
Market outlook: 18700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, जानिए 16 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बाजार की नजरें अब ईसीबी की घोषणाओं पर हैं। निफ्टी के लिए 18551 पर सपोर्ट और 18888 के ऑलटाइम हाई पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

Market outlook: भारतीय इक्विटी मार्केट में लगातार तीन दिनों से नजर आ रही तेजी आज गायब हो गई। आज 15 जून को बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 306 अंक फिसल कर 62921.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18700 के नीचे चला गया। निफ्टी आज 72 अंक टूट कर 18683.90 पर बंद हुआ है। करीब 1533 शेयरों में तेजी रही। जबकि 1754 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

जून की बैठक में पॉज बटन दबाए जाने के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में दो और बढ़ोतरी के संकेत के बाद ग्लोबल स्तर पर बाजारों में हड़कंप मच गया। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने दर निर्णय के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "समिति के लगभग सभी प्रतिभागियों का मानना है कि इस साल कुछ और दर वृद्धि उचित होगी।"

निफ्टी के लूजर-गेनर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें