Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 मई को कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,000 पर आ गया है। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 पर और निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008.00 पर बंद हुआ। लगभग 1336 शेयरों में बढ़त हुई, 2372 शेयरों में गिरावट आई तथा 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही।