Get App

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 जनवरी को कैसी रहेगी इसकी चाल

Stock Market : बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन जल्द ही तेजड़ियों ने अपनी पकड़ ढीली करनी शुरू कर दी और निफ्टी लाल निशान में चला गया। चुनिंदा दिग्गजों में आई गिरावट ने निफ्टी पर दबाव बनाया और आज का कारोबारी सत्र 50.60 अंकों की गिरावट के साथ 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2024 पर 10:27 PM
Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 जनवरी को कैसी रहेगी इसकी चाल
Market News: निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन वोलेटाइल रहा। अगले कुछ दिनों तक या जब तक निफ्टी 21500-21700 के दायरे में रहेगा तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है

Stock Market : आज के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21,600 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 फीसदी गिरकर 71,423.65 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.17 फीसदी घटकर 21,585.70 पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1971 शेयर बढ़े हैं। 1706 शेयर गिरे हैं और 87 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

एचयूएल, एमएंडएम, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे हैं। जबकि कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो बैंक, मेटल, और पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी 0.4-1 फीसदी नीचे बंद हुए हैं।

23 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन जल्द ही तेजड़ियों ने अपनी पकड़ ढीली करनी शुरू कर दी और निफ्टी लाल निशान में चला गया। चुनिंदा दिग्गजों में आई गिरावट ने निफ्टी पर दबाव बनाया और आज का कारोबारी सत्र 50.60 अंकों की गिरावट के साथ 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें