Stock Market : आज के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21,600 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 फीसदी गिरकर 71,423.65 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.17 फीसदी घटकर 21,585.70 पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1971 शेयर बढ़े हैं। 1706 शेयर गिरे हैं और 87 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।