Stock Market : आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज 20 जून को बाजार काफी वोलेटाइल रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 77,478.93 पर और निफ्टी 51 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 23,567 पर बंद हुआ। आज करीब 2068 शेयरों में तेजी रही। 1304 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी के टॉप गेनरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स और बीपीसीएल शामिल रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, एमएंडएम, एनटीपीसी और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे।