Get App

Market outlook : दो दिनों की बढ़त को लगी लगाम, जानिए 01 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : एमएंडएम, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और ओएनजीसी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक और हेल्थकेयर में 0.3-0.6 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 8:14 PM
Market outlook : दो दिनों की बढ़त को लगी लगाम, जानिए 01 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market outlook : एक मजबूत रजिस्टेंस का सामना करने के बाद, निफ्टी ने एक डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो मंदी का संकेत है। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 18,800-19,200/19,250 के रेंज में घूमता दिख सकता है

Market outlook : 31 अक्टूबर को निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ है। पिछले दो दिनों की बढ़त को आज लगाम लग गई। निफ्टी आज 19100 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.72 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 63874.93 पर और निफ्टी 61.30 अंक या 0.32 फीसदी टूट कर 19079.60 पर बंद हुआ है। लगभग 1830 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1675 शेयर गिरे हैं। जबकि 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एमएंडएम, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और ओएनजीसी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक और हेल्थकेयर में 0.3-0.6 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी भागा है। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है।

01 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने महीने के आखिरी दिन की शुरुआत 19200-19250 के अहम जोन में की। लेकिन सबेरे के कारोबार में ही निफ्टी ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी और और सीमित दायरे घूमता दिखा। बीच में थोड़ी रिकवरी आई। लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं टिकी। बिकवाली के एक और दौर (खास बैंकों में) ने निफ्टी को काफी नीचे ढ़केल दिया। कारोबार के अंत में ये 61.30 अंकों की गिरावट के साथ 19079.60 के स्तर पर बंद हुआ। एक मजबूत रजिस्टेंस का सामना करने के बाद, निफ्टी ने एक डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो मंदी का संकेत है। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 18800-19200/19250 के रेंज में घूमता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें