Market outlook : 31 अक्टूबर को निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ है। पिछले दो दिनों की बढ़त को आज लगाम लग गई। निफ्टी आज 19100 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.72 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 63874.93 पर और निफ्टी 61.30 अंक या 0.32 फीसदी टूट कर 19079.60 पर बंद हुआ है। लगभग 1830 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1675 शेयर गिरे हैं। जबकि 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।