Stock Market : बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि 22000 के पुट और 48000 के पुट जो निफ्टी और बैंक निफ्टी में पहले से हैं उसी का असर आज देखने को मिल रहा है। इसकी के चलते निफ्टी 22000 का लेवल होल्ड कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 48000 के ऊपर बने रहने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मार्केट सेंटीमेंट कमजोर है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की राय रहेगी।
