Market today : 3 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सुस्ती के साथ खुले। बुधवार को आरबीआई पॉलिसी के चलते आया उछाल आज थोड़ा ठंडा पड़ गया। शुरुआती कारोबार में ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। फार्मा और मेटल शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 192 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 80,791 पर दिख रहा था। जबकि निफ्टी 60 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 24,776 पर नजर आ रहा था। बाजार का रुख मिला-जुला है। 1,663 शेयरों में तेजी, 1,023 में गिरावट और 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।