Get App

Market today : Sensex 100 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 24800 से नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा है। निफ्टी 24,800 से नीचे चला गया है। मेटल शेयरों में तेजी जारी है। वाहन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल शेयरों में लगातार तीसरे दिन चमक कायम है। ऑटो में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। FMCG कमजोर नजर आ रहा है। जिससे शुरुआती कारोबार में बाजार का मूड मिलाजुला दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:04 AM
Market today : Sensex 100 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 24800 से नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने बताया कि निफ्टी पिछले कारोबारी दिन 24,836 तक चढ़ गया, जिससे 24,600 के सपोर्ट ज़ोन के आसपास एक मज़बूत बुलिश का पैटर्न बना। निफ्टी के लिए अब अगला रेजिस्टेंस 25,000-25,200 पर नजर आ रहा है

Market today :  3 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सुस्ती के साथ खुले। बुधवार को आरबीआई पॉलिसी के चलते आया उछाल आज थोड़ा ठंडा पड़ गया। शुरुआती कारोबार में ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। फार्मा और मेटल शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 192 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 80,791 पर दिख रहा था। जबकि निफ्टी 60 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 24,776 पर नजर आ रहा था। बाजार का रुख मिला-जुला है। 1,663 शेयरों में तेजी, 1,023 में गिरावट और 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप 100 में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त है। जबकि स्मॉलकैप 100 में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस बीच,वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 3 प्रतिशत चढ़ा है। इससे ट्रेडरों में बढ़ती सतर्कता का संकेत मिल रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा है और लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज की है। टाटा स्टील, हिंदुस्तान कॉपर, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील,वेदांता और नाल्को के शेयरों में आई बढ़त ने निफ्टी मेटल इंडेक्स को सुर्खियों में बनाए रखा है। फाइनेंशियल और फार्मा शेयर भी निवेशकों के रडार पर दिख रहे हैं।

दूसरी ओर,मंथली बिक्री आंकड़ों के बाद ऑटो शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जबकि एफएमसीजी और आईटी शेयर दबाव में दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें