Get App

Market View: निफ्टी ने अगर तोड़ा 23,400 के स्तर तो बढ़ेगा बिकवाली का दबाव, जानें कैसी रहेगी Bank Nifty की चाल

Market View: निफ्टी 50 ने मुनाफावसूली के कारण सात दिनों के अपनी बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। पिछले हफ्ते से देखी गई तेज रैली को देखते हुए यह करेक्शन अपेक्षित था।अब इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 23,400 होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से इस स्तर को तोड़ता है, तो बिक्री का दबाव 23,200-23,000 जोन की ओर बढ़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 6:42 PM
Market View: निफ्टी ने अगर तोड़ा 23,400 के स्तर तो बढ़ेगा बिकवाली का दबाव, जानें कैसी रहेगी Bank Nifty की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी जल्द ही हायर बॉटम पर पहुंचने के बाद वापस उछलेगा। इंडेक्स में अगला निचला सपोर्ट 23,400-23,200 के स्तर के आसपास है

Market View: बेंचमार्क निफ्टी 50 ने मुनाफावसूली के कारण सात दिनों के अपनी बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। 26 मार्च को डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार गिरावट पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते से देखी गई तेज रैली को देखते हुए यह करेक्शन अपेक्षित था। ऐसे करेक्शन को आम तौर पर स्वस्थ माना जाता है। अब इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 23,400 होने की उम्मीद है, जो 200-डे ईएमए के साथ मेल खाता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से इस स्तर को तोड़ता है, तो बिक्री का दबाव 23,200-23,000 जोन की ओर बढ़ सकता है। हालांकि उच्च स्तर पर, 23,800 आगे बढ़ने में एक प्रमुख रेजिस्टेंस के रूप में काम करने की संभावना है।

निफ्टी 23,701 पर खुला, लेकिन लंबे समय तक उस बढ़त को बरकरार नहीं रख सका। यह सत्र के अधिकांश समय कमजोर रहा। अंत में 182 अंकों की गिरावट के साथ 23,487 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये पैटर्न तेज उछाल के बाद बाजार में शॉर्ट टर्म गिरावट की शुरुआत का संकेत दे रहा है।

गुरुवार 27 मार्च को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

डेली चार्ट पर बुलिश चार्ट पैटर्न, जैसे कि हायर टॉप्स और बॉटम्स, बनने लगे हैं। HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार मौजूदा कमजोरी एक नए हायर बॉटम के फॉर्मेशन के रूप हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें