Get App

रूस-यूक्रेन संकट के बीच पिछले हफ्ते बाजार 3% से ज्यादा टूटा, FII की बिकवाली जारी

पिछले हफ्ते भारतीय रुपया साप्ताहिक आधार पर 63 पैसे टूटकर 75.29 के स्तर पर बंद हुआ जबकि 18 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रूपया 74.66 के स्तर पर बंद हुआ था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2022 पर 11:17 AM
रूस-यूक्रेन संकट के बीच पिछले हफ्ते  बाजार 3% से ज्यादा टूटा, FII की बिकवाली जारी
25 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू बाजार में 19,843.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की ।

रूस और यूक्रेन के बीच जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने के साथ ही 25 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए और लगातार 3 हफ्ते बाजार लाल निशान में बंद हुए। गए हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल और गुरूवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली। हालांकि रूस पर अमेरिका और इंग्लैंड की तरफ से नए प्रतिबंध घोषित करने के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी आई।

25 फरवरी को समाप्त हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,974.45 अंक यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 617.9 अंक यानी 3.57 फीसदी टूटकर 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 4.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ। tata Teleservices (Maharashtra), Aegis Logistics, Urja Global, Sadbhav Infrastructure Projects, Soril Infra Resources, Olectra Greentech, Indiabulls Housing Finance, Syncom में 10-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Salasar Techno Engineering, Orient Bell, Garware Hi-Tech Films, Federal-Mogul Goetze and Vadilal Industries में 10-18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें