रूस और यूक्रेन के बीच जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने के साथ ही 25 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए और लगातार 3 हफ्ते बाजार लाल निशान में बंद हुए। गए हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल और गुरूवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली। हालांकि रूस पर अमेरिका और इंग्लैंड की तरफ से नए प्रतिबंध घोषित करने के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी आई।