Max Estates QIP: मैक्स ग्रुप की रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। यह 29 अगस्त को ओपन हो गया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 628.74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। कंपनी के शेयर में 30 अगस्त को बिकवाली रही। शेयर सुबह बीएसई पर गिरावट में 666 रुपये पर खुला और फिर 658 रुपये के लो तक गया। दिन में शेयर ने करीब 2 प्रतिशत तक उछलकर 694.80 रुपये का हाई छुआ। कारोबार खत्म होने पर यह 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 673.45 रुपये पर सेटल हुआ।