PSU Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर आज 6 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए तो IRFC और RVNL के शेयर भी करीब 13 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं। इन शेयरों में इस साल 42 फीसदी तक की तेजी आई है। इन पीएसयू शेयरों में इस बंपर तेजी की वजह केंद्र में बीजेपी की फिर से वापसी की उम्मीदों के चलते है। पिछले साल हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार वापसी ने एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार की वापसी को लेकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं।