Mazagon Dock Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 29 जुलाई को तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 5% से अधिक लुढ़ककर 2,645 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से करीब 28% की गिरावट को दिखाता है। मझगांव डॉक के शेयरों में यह हालिया गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजो के बाद आया। कंपनी ने सोमवार 28 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे, जिसका बाद आज इसका असर देखा जा रहा है।