Get App

Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी का शेयर 5% टूटा, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा, ऑलटाइम हाई के पार सकता है भाव

Mazagon Dock Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 29 जुलाई को तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 5% से अधिक लुढ़ककर 2,645 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से करीब 28% की गिरावट को दिखाता है। मझगांव डॉक के शेयरों में यह हालिया गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजो के बाद आया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:49 AM
Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी का शेयर 5% टूटा, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा, ऑलटाइम हाई के पार सकता है भाव
Mazagon Dock Shares: कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

Mazagon Dock Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 29 जुलाई को तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 5% से अधिक लुढ़ककर 2,645 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से करीब 28% की गिरावट को दिखाता है। मझगांव डॉक के शेयरों में यह हालिया गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजो के बाद आया। कंपनी ने सोमवार 28 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे, जिसका बाद आज इसका असर देखा जा रहा है।

जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर लागत बढ़ने का सीधा असर दिखा। जून तिमाही में मझगांव डॉक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35% घटा। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) में 53% की भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी की प्रोविजनिंग राशि में तिमाही और सालाना दोनों आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सब-कॉन्ट्रैक्टिंग से जुड़ी लागतें अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं, हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में इनमें 67% की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद, कुल लागत स्ट्रक्चर कंपनी के मुनाफे पर दबाव बनाती नजर आई।

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का मझगांव डॉक के शेयरों पर भरोसा अभी भी बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को ‘बाय’ (Buy) की रेटिंग के साथ 3,858 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से भी ऊपर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें