Get App

Metal stocks : स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी की उम्मीद में मेटल शेयरों में उछाल; हिंडाल्को, JSW स्टील और टाटा स्टील में 1-2% की बढ़त

Metal stocks : डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेंड एंड रेमिडीज (DGTR) ने स्टील इंडस्ट्री के इंपोर्ट पर 25 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के अनुरोध पर ध्यान दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:47 AM
Metal stocks : स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी की उम्मीद में मेटल शेयरों में उछाल; हिंडाल्को, JSW स्टील और टाटा स्टील में 1-2% की बढ़त
यह कदम सस्ते स्टील के आयात में बढ़त को लेकर बनी चिंताओं के जवाब में उठाया गया है

Metal stocks : मेटल कंपनियों, विशेष रूप से स्टील बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी आई है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेंड एंड रेमिडीज ((DGTR) ने स्टील इंडस्ट्री के आयात पर फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के अनुरोध को मान लिया और मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि डीजीटीआर की जांच के बाद ही इस मामले पर फैसला आने की उम्मीद है, लेकिन सीएनबीसी-आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर अंतिम रिपोर्ट पूरी होने से पहले ही स्टील के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाई जा सकती है। डीजीटीआर जांच में यह आकलन किया जाएगा कि स्टील के भारी आयात को रोकने के लिए 25 फीसदी तक की सेफगार्ड ड्यूटी (एक अस्थायी कर) लगाया जाए या नहीं।

इस खबर के दम पर स्टील बनाने वाली कंपनियों जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और हिंडाल्को के शेयरों में आज 1-2 फीसदी की बढ़त हुई है। प्रमुख मेटल शेयरो में बढ़त के चलते शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल इंडेक्स को एक फीसदी से ज्यादा भाग गया है।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने कहा कि इन उपायों के असर पर नज़र रखने की ज़रूरत है। ब्रोकरेज का कहना है कि आयातित स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने से जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील को सबसे बड़े ज्यादा फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें