Metal stocks : मेटल कंपनियों, विशेष रूप से स्टील बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी आई है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेंड एंड रेमिडीज ((DGTR) ने स्टील इंडस्ट्री के आयात पर फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के अनुरोध को मान लिया और मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि डीजीटीआर की जांच के बाद ही इस मामले पर फैसला आने की उम्मीद है, लेकिन सीएनबीसी-आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर अंतिम रिपोर्ट पूरी होने से पहले ही स्टील के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाई जा सकती है। डीजीटीआर जांच में यह आकलन किया जाएगा कि स्टील के भारी आयात को रोकने के लिए 25 फीसदी तक की सेफगार्ड ड्यूटी (एक अस्थायी कर) लगाया जाए या नहीं।