Mid-day Mood : रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हेवीवेट काउंटरों में बढ़त के कारण, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी 30 अक्टूबर को शुरुआती नुकसान से उबर कर दोपहर के कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कमजोर एशियाई संकेतों और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त की चिंताओं के बीच भारतीय बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई थी। निचले स्तरों से आई बारगेन बाइंग के चलते बाजार में रिकवरी में मदद मिली। बता दें कि 6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद 27 अक्टूबर को भी बाजार में उछाल देखने को मिला था।