Mid-Day Mood : पिछले कारोबारी दिन की गिरावट के बाद बाजार में 10 अक्टूबर को एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बाजार आज बढ़त के साथ खुला था। दोपहर के कारोबारी सत्र में भी ये अपनी बढ़त बनाए हुए है। दूसरे एशियाई बाजारों और अमेरिकी बाजारों की तेजी से हमारे बाजारों को भी सपोर्ट मिलता दिख रहा है। सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दोपहर 01:40 बजे के आसपास सेंसेक्स 602.29 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 66114.68 पर और निफ्टी 185.40 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 19694.70 पर दिख रहा था। 2352 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी। वहीं, 715 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। जबकि 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।