महज 2 सत्रों के बाद 2023 की विदाई हो जाएगी। नए जोश, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ हम 2024 का स्वागत करेंगे। क्या बाजार अगले साल भी 2023 जैसा ही आउटपरफार्म करेगा। अगले साल किस तरह का ट्रेंड रहेगा, किस सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं मैराथन ट्रेंड्स पीएमएस (Marathon Trends PMS) के CEO अतुल सूरी। कैपिटल और इक्विटी मार्केट का करीब 3 दशक का अनुभव रखने वाले अतुल सूरी टेक्निकल और फंडामेंटल्स में तालमेल बैठाने में माहिर माने जाते हैं।