Get App

Morgan Stanley के CIO ने कहा, 2023 की शुरुआत में मंदी से उबरता नजर आएगा अमेरिकी बाजार

माइक विल्सन का कहना है कि इस साल S&P 500 इंडेक्स में आई 19 फीसदी की गिरावट के चलते यह इंडेक्स 3600 के आसपास स्थित अपने 200-week मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेता नजर आया है। इस लेवल से इस स्टॉक में एक टेक्निकल रिकवरी आती नजर आ सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 3:25 PM
Morgan Stanley के CIO ने कहा, 2023 की शुरुआत में मंदी से उबरता नजर आएगा अमेरिकी बाजार

मॉर्गन स्टेनली ( Morgan Stanley) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर माइक विल्सन (Mike Wilson) ने Bloomberg टेलीविजन को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अमेरिकी बाजारों में छाई मंदी निवेशकों के उम्मीद के पहले खत्म होती नजर आ सकती है। गौरतलब है कि माइक विल्सन इक्विटी मार्केट के जाने-माने एनालिस्ट हैं। उन्होंने इस साल की मंदी की एकदम सही भविष्यवाणी की थी।

Bloomberg टेलीविजन से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अंतत: बाजार की यह मंदी पहली तिमाही में किसी भी समय खत्म होती नजर आ सकती है। यह एक समीक्षा का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि " मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर बाजार इस बार ऊपर से फिसलता है और S&P 500 इंडेक्स 3650 के नीचे जाता है तो हम फिर से मंदी के दौर में चले जाएंगे"।

माइक विल्सन का कहना है कि इस साल S&P 500 इंडेक्स में आई 19 फीसदी की गिरावट के चलते यह इंडेक्स 3600 के आसपास स्थित अपने 200-week मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेता नजर आया है। इस लेवल से इस स्टॉक में एक टेक्निकल रिकवरी आती नजर आ सकती है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक 12 अक्टूबर के बाद से अब तक S&P 500 में करीब 6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को S&P 500 नवंबर 2020 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें