मॉर्गन स्टेनली ( Morgan Stanley) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर माइक विल्सन (Mike Wilson) ने Bloomberg टेलीविजन को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अमेरिकी बाजारों में छाई मंदी निवेशकों के उम्मीद के पहले खत्म होती नजर आ सकती है। गौरतलब है कि माइक विल्सन इक्विटी मार्केट के जाने-माने एनालिस्ट हैं। उन्होंने इस साल की मंदी की एकदम सही भविष्यवाणी की थी।