Get App

इन 5 रियल्टी शेयरों पर रखें नजर, बड़ी तेजी की उम्मीद; मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह तेजी 2021 में एवरेज सेलिंग प्राइस ग्रोथ के मामले में शुरू हुई थी। वैसे तो इस सेक्टर के लिए सेंटिमेंट पॉजिटिव है लेकिन कुछ गिरावट की गुंजाइश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 11:20 AM
इन 5 रियल्टी शेयरों पर रखें नजर, बड़ी तेजी की उम्मीद; मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस
हालांकि मॉर्गन स्टेनली रियल्टी सेक्टर को लेकर सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन उसने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में गिरावट की गुंजाइश भी मौजूद है।

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर बुलिश आउटलुक बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत मैक्रो और अनुकूल उद्योग स्ट्रक्चर की मदद से रियल एस्टेट सेक्टर की तेजी, एक मल्टी ईयर फिनोमेनन में बदल सकती है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह तेजी 2021 में एवरेज सेलिंग प्राइस ग्रोथ के मामले में शुरू हुई थी। रिजीलिएंट मैक्रोज, लोअर लेवरेज, इंडस्ट्री कंसोलिडेशन और मूल्य वृद्धि के कारण मजबूत मांग से मदद मिली है। रियल एस्टेट क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए, मॉर्गन स्टेनली ने 5 रियल्टी शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस बढ़ा दिया है...

Prestige Estates: ब्रोकरेज फर्म ने प्रेस्टीज एस्टेट्स के लिए अपना टार्गेट प्राइस लगभग तीन गुना बढ़ा दिया। पहले यह 524 रुपये था लेकिन अब इसे 1,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। हालांकि ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपनी "ओवरवेट" कॉल बरकरार रखी है।

DLF: मॉर्गन स्टेनली ने DLF के लिए "ओवरवेट" कॉल रखते हुए टार्गेट प्राइस 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 770 रुपये कर दिया है।

Macrotech Developers: इस स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस को करीब 68 प्रतिशत बढ़ाकर 960 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। वहीं रेटिंग 'इक्वल वेट' रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें