Get App

Suzlon Energy पर अब Motilal Oswal MF ने लगाया दांव, खरीदी इतनी शेयरहोल्डिंग; कीमत 3 साल में 1000% चढ़ी

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या जून तिमाही के आखिर तक घटकर 55.4 लाख रह गई। कंपनी में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 11.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 89100 करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 5:24 PM
Suzlon Energy पर अब Motilal Oswal MF ने लगाया दांव, खरीदी इतनी शेयरहोल्डिंग; कीमत 3 साल में 1000% चढ़ी
म्यूचुअल फंड्स के पास अब सुजलॉन एनर्जी में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Suzlon Energy Shareholding: मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी। यह जानकारी BSE पर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा से मिली है। मार्च 2025 तिमाही के अंत तक इस फंड की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड के पास जून तिमाही के आखिर तक सुजलॉन एनर्जी में 1.03% प्रतिशत हिस्सेदारी या 14,08,19,085 शेयर थे।

म्यूचुअल फंड्स के पास अब सुजलॉन एनर्जी में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मार्च 2025 तिमाही के दौरान उनके पास 4.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास जून तिमाही के आखिर तक सुजलॉन एनर्जी में 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 11.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। प्रमोटर्स ने तिमाही के दौरान एक ब्लॉक डील में कुछ हिस्सेदारी बेची थी। इससे पहले हिस्सेदारी 13.25 प्रतिशत थी।

रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या घटी

Suzlon Energy के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या जून तिमाही के आखिर तक घटकर 55.4 लाख रह गई। मार्च 2025 के आखिर तक यह 56.12 लाख थी। हालांकि, प्रतिशत के हिसाब से रिटेल शेयरहोल्डिंग 25.03 प्रतिशत रही, जो मार्च तिमाही के आखिर 25.12 प्रतिशत थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें