Mrs Bectors Food Share Price: पैकेज्ड फूड्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज (Mrs Bectors Food Specialities) के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। कंपनी ने 25 मई को वित्तीय नतीजे जारी किए थे। इसके बाद से तो जैसे शेयरों को पंख लग गए। मार्च तिमाही के रिकॉर्ड टर्नओवर और प्रॉफिट के चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और तीन दिनों में यह करीब 23 फीसदी उछलकर आज इंट्रा-डे में 813.70 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 6.01 फीसदी के उछाल के साथ 760 रुपये (Mrs Bectors Food Specialities Share Price) पर बंद हुआ।