Get App

Muhurat Trading 2023: दिवाली के दिन पिछले 5 सालों से लगातार मुनाफे में बाजार, जानें इस बार कैसी रहेगी चाल

Diwali Muhurat Trading: दिवाली का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी खास होता है। इस दिन शेयर बाजार सुबह नहीं, बल्कि शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। आंकड़ों की मानें तो अधिकतर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार, निवेशकों को पैसा बनाकर देता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 10:38 PM
Muhurat Trading 2023: दिवाली के दिन पिछले 5 सालों से लगातार मुनाफे में बाजार, जानें इस बार कैसी रहेगी चाल
Diwali Muhurat Trading: पिछले 15 में से 12 बार मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ

Diwali Muhurat Trading: दिवाली का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी खास होता है। इस दिन शेयर बाजार सुबह नहीं, बल्कि शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। सालों से दिवाली के दिन यह परंपरा चली आ रही है। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। आप किसी आम दिन की तरह ही इस एक घंटे की ट्रेडिंग में शेयर खरीद और बेच सकते हैं। आंकड़ों की मानें तो अधिकतर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार, निवेशकों को पैसा बनाकर देता है। आइए आंकड़ों से इसे समझते हैं

पिछले 5 साल से सेंसेक्स लगातार उछला

पिछले साल 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स बस एक घंटे में 524 अंक चढ़कर बंद हुआ था। जबकि 2021 में सेंसेक्स ने इस दिन करीब 296 अंक की छलांग लगाई थी। इनफैक्ट, पिछले 5 सालों से- यानी 2018, 19, 2020, 21 और 2022 हर साल मूहुर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स में इस दौरान 0.37% से लेकर 0.88% तक की उछाल आई है।

पिछले 15 में से 12 बार बाजार चढ़ा

वहीं अगर पिछले 15 साल की बात करें तो इस दिन 12 बार शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि सिर्फ बार 3 बार मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार गिरा है। इसमें 2012 में 0.3 फीसदी, 2016 में 0.04 फीसदी और 2017 में 0.6 फीसदी बाजार गिरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें