Get App

Mukul Agrawal Portfolio में बड़ा बदलाव, चार नए शेयर हुए शामिल तो चार में 1% से नीचे आई होल्डिंग्स

Mukul Agrawal Portfolio: स्टार इनवेस्टर कौन से शेयर खरीद रहे हैं और कौन से शेयर बेच रहे हैं, इस पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में पांच स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया। इसके अलावा 19 स्टॉक्स में हिस्सेदारी हल्की की है जिसमें से चार में से तो इतनी तगड़ी बिकवाली की कि उनकी हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी के नीचे आ गई

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 12:00 PM
Mukul Agrawal Portfolio में बड़ा बदलाव, चार नए शेयर हुए शामिल तो चार में 1% से नीचे आई होल्डिंग्स
Mukul Agrawal Portfolio: मुकुल अग्रवाल ने चार स्टॉक्स-रेमंड, टेस्टी बाइट एटेबल्स, सह्याद्रि इंडस्ट्रीज और इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी एक फीसदी से कम ला दी है।

Mukul Agrawal Portfolio: सितंबर तिमाही में मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव हुआ। उन्होंने पांच स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इसके अलावा मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में 19 स्टॉक्स में हिस्सेदारी हल्की की है जिसमें से चार में से तो इतनी तगड़ी बिकवाली की है कि उनकी हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी के नीचे आ गई है। जिन स्टॉक्स में हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम हुई है, उसमें अभी भी मुकुल की हिस्सेदारी है या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है क्योंकि नियम के मुताबिक एक्सचेंजों पर सिर्फ 1 फीसदी से अधिक की ही शेयरहोल्डिंग दिखती है। यह मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में हुए बदलाव की पूरी डिटेल्स दी जा रही है।

Mukul Agrawal Portfolio: ये पांच स्टॉक्स हुए पोर्टफोलियो में शामिल

मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में पांच स्टॉक्स शामिल हुए हैं। उन्होंने दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन में 1.2 फीसदी, एएसएम टेक्नोलॉजीज में 6.5 फीसदी, स्टैनले लाइफस्टाइल्स में 1.6 फीसदी, रेमंड लाइफस्टाइल में 1.3 फीसदी और जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

Mukul Agrawal Portfolio: इन शेयरों में घटाई हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें