Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने बिकवाली की आंधी में अपना पोर्टफोलियो भी हल्का किया। कुछ स्टॉक्स में तो इतनी तेज बिकवाली हुई कि उनकी होल्डिंग एक फीसदी के भी नीचे आ गई। एक फीसदी से कम होल्डिंग का चूंकि खुलासा नहीं होता तो यह भी संभव है कि मुकुल अग्रवाल ने स्टॉक को पोर्टफोलियो से ही हटा दिया हो। अब तक के खुलासे के मुताबिक मार्च तिमाही में मुकुल अग्रवाल ने दो स्टॉक जगसनपाल फार्मा (Jagsonpal Pharma) और सहरसा इलेक्ट्रॉनिक्स (Sahasra Electronics) को पोर्टफोलियो में शामिल किया। उनके पास जगसनपाल फार्मा के 11,57,557 शेयर (1.7 फीसदी हिस्सेदारी) और सहरसा इलेक्ट्रॉनिक्स के 564,800 शेयर (2.3 फीसदी हिस्सेदारी) है।