Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुई है और महज 60 हजार के निवेश पर करोड़पति बनाया है। हालांकि इसके शेयर एक दिन पहले एक साल के हाई पर पहुंच गए थे और इस हाई से दो दिन में यह करीब 12 फीसदी फिसल चुका है। आज इंट्रा-डे के निचले स्तर से थोड़ी सी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी स्थिति बेहतर नहीं दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म भी इसे लेकर पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं और उनका मानना है कि मौजूदा लेवल से यह 17 फीसदी से भी अधिक फिसल सकता है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ 802.25 रुपये (Glenmark Pharma Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 775 रुपये तक आ गया था और एक दिन पहले 21 सितंबर को यह 879.15 रुपये की ऊंचाई पर था।