Get App

Multibagger Stocks: दो दिन में 12% टूट गया Glenmark Pharma, बचा हुआ मुनाफा लेकर निकल लें या रखें होल्ड?

Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुई है। लेकिन एक दिन पहले यह 52-हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से यह करीब 12 फीसदी फिसल चुका है। अब ऐसे में निवेशकों को उलझन है कि आगे अपनी होल्डिंग बनाए रखें या फटाफट बेचकर निकल लेना चाहिए? चेक करें कि एक्सपर्ट्स की क्या राय है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:16 PM
Multibagger Stocks: दो दिन में 12% टूट गया Glenmark Pharma, बचा हुआ मुनाफा लेकर निकल लें या रखें होल्ड?
Glenmark Pharma अपनी API (एक्टिव फार्मा एनग्रेडिएंट) इकाई ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज में 75 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। यह हिस्सेदारी 615 रुपये के भाव में निरमा खरीदेगी। (File Photo)

Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुई है और महज 60 हजार के निवेश पर करोड़पति बनाया है। हालांकि इसके शेयर एक दिन पहले एक साल के हाई पर पहुंच गए थे और इस हाई से दो दिन में यह करीब 12 फीसदी फिसल चुका है। आज इंट्रा-डे के निचले स्तर से थोड़ी सी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी स्थिति बेहतर नहीं दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म भी इसे लेकर पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं और उनका मानना है कि मौजूदा लेवल से यह 17 फीसदी से भी अधिक फिसल सकता है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ 802.25 रुपये (Glenmark Pharma Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 775 रुपये तक आ गया था और एक दिन पहले 21 सितंबर को यह 879.15 रुपये की ऊंचाई पर था।

60 हजार रुपये के निवेश पर बना दिया करोड़पति

ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर 21 सितंबर 2001 को महज 4.75 रुपये में मिल रहे थे। अब यह  802.25 रुपये पर है यानी कि 22 साल में इसने निवेशकों के 60 हजार रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। पिछले एक साल में भी इसके शेयरों की तेजी शानदार रही है। पिछले साल 27 सितंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 363.80 रुपये पर था। इसके बाद करीब एक साल में यह करीब 142 फीसदी उछलकर 21 सितंबर 2023 को एक साल के हाई 879.15 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह हाई लेवल कायम नहीं रह सका और इसे लेवल से यह दो दिन में 9 फीसदी से अधिक फिसल चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें