Multibagger Stocks: स्मार्ट ग्रिड, गैस और इलेक्ट्रिसिटी जैसी मीटरिंग सर्विस देने वाली कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Genus Power Infrastructures Ltd) ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों कीमत 24,000% से भी अधिक बढ़ी है। इस धांसू रिटर्न देने के बावजूद शेयर में अभी मजबूती जारी है और गुरुवार 27 जुलाई को इसके शेयर 4.24% की उछाल के साथ 183.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।