Get App

Multibagger: 22 पैसे के शेयर का कमाल, बस 4 साल में दिया 3,000% रिटर्न, क्या आपके पास भी है?

Multibagger Shares: इस पेनी स्टॉक ने पिछले 4 सालों में निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने अप्रैल 2020 में इस शेयर में 5,000 रुपये लगाए होंगे, तो आज उसके 5 हजार रुपये की वैल्यू बढ़कर 2,50,000 रुपये हो गई होगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2024 पर 7:58 PM
Multibagger: 22 पैसे के शेयर का कमाल, बस 4 साल में दिया 3,000% रिटर्न, क्या आपके पास भी है?
Multibagger Shares: पिछले 3 सालों में इस शेयर का भाव 22 पैसा से बढ़कर 10.06 रुपये पर पहुंच गया है

Multibagger Shares: शेयर बाजार में निवेशक हमेशा ऐसे पेनी स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो उन्हें लंबे समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सके। जिन पेनी स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में NSE पर अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है, उनमें से एक कम्फर्ट इनटेक (Comfort Intech) है। इस ट्रेडिंग और सप्लाई कंपनी ने पिछले 4 सालों में निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अप्रैल 2020 में कम्फर्ट इनटेक के शेयरों का भाव महज 22 पैसा (0.22 रुपये) था।

हालांकि आज एनएसई पर यह शेयर 10.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने अप्रैल 2020 में इस शेयर में 5,000 रुपये लगाए होंगे, तो आज उसके 5 हजार रुपये की वैल्यू बढ़कर 2,50,000 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये लगाया होगा तो आज उसके 10,000 रुपये की वैल्यू बढ़कर 5 लाख रुपये हो गई होगी।

कम्फर्ट इनटेक कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। पहले इसका नाम कम्फर्ट फिनवेस्ट लिमिटेड था। साल 2000 में, कंपनी ने नया सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन पाने के लिए अपना नाम बदलकर कम्फर्ट इनटेक लिमिटेड (CIL) कर लिया। यह एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है जो वस्तुओं के ट्रेड, शराब बनाने, शेयरों और म्यूचुअल फंडों में व्यापार, अचल संपत्तियों की फाइनेंसिंग और लीज पर देने का काम करती है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले एक साल में लगभग 271 प्रतिशत बढ़ी है। इसी तरह पिछले तीन महीने में इसने 25.12 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एक महीने में 11.90 फीसदी का रिटर्न मिला। फिलहाल यह शेयर 10.06 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12.28 रुपये रहा है, जो इसने 27 फरवरी 2024 को छुआ था। शुक्रवार 15 मार्च के बंद भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 321 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें