Multibagger Shares: शेयर बाजार में निवेशक हमेशा ऐसे पेनी स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो उन्हें लंबे समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सके। जिन पेनी स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में NSE पर अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है, उनमें से एक कम्फर्ट इनटेक (Comfort Intech) है। इस ट्रेडिंग और सप्लाई कंपनी ने पिछले 4 सालों में निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अप्रैल 2020 में कम्फर्ट इनटेक के शेयरों का भाव महज 22 पैसा (0.22 रुपये) था।