Multibagger Stocks: दक्षिण भारत की सीमेंट कंपनी सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शेयर इस साल जनवरी में एक साल के हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। इसे ब्रोकरेज फर्म खरीदारी के बेहतरीन मौके के रूप में देख रहे हैं। लॉन्ग टर्म में यह शेयर काफी धमाकेदार साबित हुआ है और 20 साल में महज 76 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 18 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अभी यह BSE पर 208.55 रुपये (Sagar Cements Share Price) पर है।