Get App

Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब तीन महीने की गिरावट ने दिया फिर खरीदारी का गोल्डेन चांस

Multibagger Stocks: दक्षिण भारत की इस सीमेंट कंपनी के शेयर इस साल जनवरी में एक साल के हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। इसे ब्रोकरेज फर्म खरीदारी के बेहतरीन मौके के रूप में देख रहे हैं। लॉन्ग टर्म में यह शेयर काफी धमाकेदार साबित हुआ है और 20 साल में महज 76 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 31, 2024 पर 12:19 AM
Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब तीन महीने की गिरावट ने दिया फिर खरीदारी का गोल्डेन चांस
Sagar Cements के शेयर 2 अप्रैल 2004 को महज 1.57 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 208.55 रुपये पर है यानी कि महज 76 हजार रुपये के निवेश पर 20 साल में ही निवेशक करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: दक्षिण भारत की सीमेंट कंपनी सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शेयर इस साल जनवरी में एक साल के हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। इसे ब्रोकरेज फर्म खरीदारी के बेहतरीन मौके के रूप में देख रहे हैं। लॉन्ग टर्म में यह शेयर काफी धमाकेदार साबित हुआ है और 20 साल में महज 76 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 18 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अभी यह BSE पर 208.55 रुपये (Sagar Cements Share Price) पर है।

20 साल में 76 हजार के निवेश पर बने करोड़पति

Sagar Cements के शेयर 2 अप्रैल 2004 को महज 1.57 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 208.55 रुपये पर है यानी कि महज 76 हजार रुपये के निवेश पर 20 साल में ही निवेशक करोड़पति बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 29 मार्च 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 179.70 रुपये पर था। इस लेवल से 9 महीन में यह करीब 70 फीसदी उछलकर 3 जनवरी 2024 को यह 304.65 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 31.54 फीसदी डाउनसाइड है।

Sagar Cements में अब आगे क्या है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें